कन्नौज, जनवरी 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बार एसोसिएशन छिबरामऊ के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी की गई। इस बार 11 विभिन्न पदों के लिए कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। जांच प्रक्रिया के दौरान तीन नामांकन पत्र अनुभव की कमी के आधार पर निरस्त कर दिए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र यादव ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य पद के लिए हरिनंदन सिंह यादव और पंकज चतुर्वेदी के नामांकन पत्र रद्द किए गए, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सद्दाम हुसैन का पर्चा निरस्त हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 15 वर्ष का बार अनुभव अनिवार्य है, वहीं कोषाध्यक्ष पद हेतु 10 वर्ष से अधिक का अनुभव आवश्यक है। इन शर्तों को पूरा न करने के कारण इन प्रत्याशियों के पर्चे खारिज ...