गोपालगंज, अप्रैल 29 -- फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की सभी 12 पंचायतों के अंतर्गत संचालित विभिन्न विद्यालयों में नामांकन पखवारा के दौरान प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग तक कुल 3441 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया। इसमें प्रथम वर्ग में 1066, द्वितीय में 955, तृतीय में 203, चतुर्थ में 162, पंचम में 153, षष्ठम में 656, सप्तम में 99 तथा अष्टम वर्ग में 147 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। यह जानकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन दर को बढ़ाने के उद्देश्य से 1 से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवारा चलाया गया। इस दौरान टोला सेवक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच, मुखिया, सरपंच, एवं क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षक लगातार अभिभावकों से सं...