सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- सीतामढ़ी। जिले के स्कूलों के नामांकन पंजी में बच्चों के नाम समेत अन्य डेमोग्राफिक त्रुटि को वन टाइम सुधार का विभाग ने विशेष मौका दिया है। विभाग द्वारा यह व्यवस्था स्कूलों में बच्चों का बनाया जा रहा अपार आईडी के दौरान आ रही समस्याओं के मद्देनजर की गई है। शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के आलोक में डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने कहा है कि स्कूल के नामाकंन पंजी, ई-शिक्षाकोष पोर्टल, यू-डायस प्लस व अधार कार्ड में बच्चों के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि डेमोग्राफिक डाटा के अंतर रहने के कारण अपार आईडी नहीं बन पा रहा है। इन समस्याओं का निराकरण कर बच्चों के उक्त सभी दस्तावेजों में एक समान डाटा को लेकर माता पिता से प्राप्त आवश्यक साक्ष्य के आधार पर नामांकन पंजी में त्रुटि सुधार का वन टाइम अधिकार हेडमास्टरों को दिया गया है। डीईओ ने कहा है ...