बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- बेसिक स्कूलों में छात्र संख्या न बढ़ाने वाले स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। बीएसए द्वारा स्कूलवार नामां कन की समीक्षा की गई तो इसमें करीब 200 स्कूल ऐसे निकलकर सामने आए हैं जिनमें छात्र संख्या नहीं बढ़ी है। बीएसए ने इन शिक्षकों को पूर्व में समय भी दिया था कि वह नामांकन बढ़ा लें मगर कुछ स्कूल संख्या बढ़ा सके। जिन स्कूलों में नामांकन नहीं बढ़ा है वहां शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही जल्द शुरू होने वाली है। चेतावनी देने के बाद भी सुधार नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रत्येक नए सत्र में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के प्रवेश किए जाते हैं। जिले की बात करें तो यहां 16 ब्लॉक में 1869 परिषदीय स्कूल हैं। सत्र 2025-26 में करीब 40 हजार नए बच्चों के प्रवेश अल...