मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नामांकन खत्म होने के सात दिनों बाद ही परीक्षा का टेंशन छात्र-छात्राओं को है। 19 सितंबर से 11वीं की परीक्षा है और 13 सितंबर तक इंटर में नामांकन ही हो रहा था। 11वीं की प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सैकड़ों बच्चे बिना एक दिन की कक्षा किए ही बैठेंगे। फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की भी मुश्किल से एक महीने भी कक्षा नहीं हुई है। इंटर 11वीं में 3 जुलाई तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट पर नामांकन हुआ है। 15 अगस्त के बाद कुछ स्कूलों में चली कक्षा जिले में 410 स्कूलों में इसबार 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया चली है। 15 अगस्त के बाद कुछ स्कूलों में 11वीं की कक्षा शुरू हुई, जिसमें मुश्किल से 10 से 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभिन्न इंटर स्कूल के प्राचार्यों ने कहा कि 15 से 20 फीसद...