आरा, अप्रैल 28 -- शाहपुर। बीआरसी कार्यालय शाहपुर में सोमवार को कस्तूरबा अवासीय विद्यालय शाहपुर में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर बीईओ गुलाम सरवर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी उपस्थित वार्डन, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकरज, केआरपी और लेखापाल को निर्देश दिया है कि कस्तूरबा अवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत नमाकंन कराना सुनिश्चित करें। बीईओ ने शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज को अपने-अपने पोषक क्षेत्र से कस्तूरबा अवासीय विद्यालय में नमाकंन शत-प्रतिशत कराने पर विशेष रूप से बल दिया। इसे लेकर टास्क सौंपा। साथ ही बीईओ ने शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की और इस अभियान के तहत अवाश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर बीईओ गुलाम सरवर, कस्तूरबा वार्डन पूनम कुमारी, लेखापाल सुशील विक्रांत, केआरपी सविता कुमारी, राज...