आरा, मई 13 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया सही तरीके से संचालित करने को प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रो सिंह को छात्र संघ सहित सीनेट चुनाव के अलावा नामांकन सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक, पीजी सहित वोकेशनल कोर्स के एमसीए और एमबीए और कोर्स में एडमिशन लिया जाना है। नोडल अधिकारी की देखरेख में एडमिशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...