सीवान, अक्टूबर 10 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ होगा। अवर निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन को ले पूरे परिसर व निर्धारित क्षेत्रों में निषेधज्ञा लागू कर दी गई है। अनुमंडल कार्यालय परिसर को में बैरिकेडिंग किया गया है। मेन गेट की ओर एक जीएनएम कॉलेज की तरफ दूसरा ड्रॉप गेट बनाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमन आनंद ने बताया कि मुख्य द्वार पर बने ड्रॉप गेट से ही प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त पार्टी के प्रत्याशी अपने साथ पांच लोगों को लेकर प्रवेश करेंगे। जबकि गैर मान्यता प्राप्त पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ के 10 लोग आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि ...