पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचडी नामांकन 2023 के नामांकन को लेकर पैट अभ्यार्थियों एवं छात्रों का एक शिष्टमंडल पैट अभ्यर्थी संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कुलपति से मांग किया कि जल्द से जल्द पीएचडी नामांकन को पूर्ण किया जाए। मौके पर पैट अभ्यर्थी संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव ने बताया कि आज हमलोग नामांकन को लेकर कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपे है ताकि जल्द से जल्द नामांकन कार्य को पूरा किया जाए। शिष्टमंडल में पैट अभ्यर्थी अभिषेक आनंद, प्रदीप कुमार, आशीष आनंद, संभव कुमार, करण कुमार,लवकुश यादव,विनीत कुमार, आदर्श झा एवं दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...