मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएलएड में नामांकन को लेकर गुरुवार को बिहार बोर्ड की ओर से पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। नामांकन के समय अभ्यर्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति का शपथ पत्र देना होगा। मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित किया गया है। शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया से लेकर जरूरी कागजात के बारे में अभ्यर्थियों को गाइडलाइन जारी की गई है। अधिकतर सरकारी कॉलेजों में 200 सीटें हैं, जिनपर नामांकन होना है। जिले में रामबाग, चंदवारा, पताही और पोखरैरा सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हैं, जहां दो वर्षीय डीएलएड में नामांकन होना है। रामबाग डायट में प्रथम चयन में 200 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। प्रभारी प्राचार्या डॉ. अनामिका ने बताया कि अभ्यर्थियों को नामांकन के समय शत-प्रतिशत उपस्थिति औ...