सीवान, जुलाई 10 -- सीवान। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने यूजीसीबीसीएस सत्र 2025-29 की द्वितीय मेधा सूची जारी कर दी है। जेपीयू के अंगीभूत कॉलेज व शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीबी. सिंह ने बताया कि स्नातक नामांकन की द्वितीय मेधा सूची जारी हो गयी है। नामांकन की तिथि 9 जुलाई से 13 जुलाई तक निर्धारित की गई है| नामांकन के समय पच्चीस रुपए का चालान लाना अनिवार्य है | प्राचार्य ने छात्राओं को सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आने का सुझाव दिया। कहा कि निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व नामांकन करा लें। उन्होंने बताया कि कालेज में छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है|छात्राएं नामांकन से संबंधित जानकारी या समस्या समाधान के लिए नामांकन प्रभारी डॉ. पूजा तिवारी से संपर्क कर सकती हैं|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...