चतरा, मई 3 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। हाई स्कूल कुन्दा के शिक्षक व छात्रों ने शनिवार को विद्यालय में नामांकन कराने के लिए जागरूकता प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ किया गया और थाना होते हुवे बाजार टांड़, बैंक होते हुवे बेल चौक अम्बेदकर चौक होते हुवे पुन: विद्यालय में आकर समाप्त हो गया। ईस प्रभात फेरी में शिक्षक व छात्र छात्राओं ने जागरूकता नारा भी लगाया। इस दौरान बच्चों ने परिजनों को नामांकन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक कमलेश प्रताप यादव, देवनरायन प्रसाद, मो0 मनौवर हुसैन, अभिषेक कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार, गोपाल सिंह, प्रमोद कुमार, प्रदुमन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...