सीवान, अक्टूबर 9 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार से नामांकन होगा। नामांकन करने के शुभ मुहुर्त के लिए प्रत्याशी आचार्य व ज्योतिषी से संपर्क कर रहे हैं। चुनावी कार्यक्रम में नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त जानना चाहते हैं। प्रत्याशियों का मानना है कि नामांकन के लिए ज्योतिष के अनुसार, शुभ दिन व समय में पर्चा भरना अति उत्तम होगा। चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजीनीतिक पार्टियां एक - दो दिनों में प्रत्याशी घोषणा कर देगी। प्रत्याशी बनने के बाद चुनाव प्रक्रिया का पहला चरण नामांकन करने का होता है।प्रत्याशी शुभ मुहुर्त में नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं। पर्चा भरने के लिए प्रत्याशियों ने ज्योतिषाचार्यों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। शुभ तारीख में पर्चा ...