धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद। स्कूल रूआर के तहत बच्चों के नामांकन के लिए मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर के शिक्षकों ने पोषक क्षेत्रों में भ्रमण किया। ऑटो समेत अन्य पोषक क्षेत्रों में विद्यालय में नामांकन के पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं। हेडमास्टर दिलीप कर्ण ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, बाल संसद और शिक्षकों के प्रयास से घर-घर जाकर और बाल पंजी के आधार पर बच्चों को विद्यालय तक लाया जा रहा है। मौके पर शिक्षक राज कुमार वर्मा, धीरज कुमार, रंभा कुमारी, चिंतामणि कुमारी, कुमारी माधुरी समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...