समस्तीपुर, अप्रैल 22 -- पूसा। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर सोमवार को प्रखंड के धोवगामा पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान पंचायत के वार्ड-1 के महादलित टोले का भ्रमण कर बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने की अपील की गई। मुखिया राजीव कुमार नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रमेश राम व ग्रामीणों के साथ राजकीय बुनियादी विद्यालय, धोवगामा के शिक्षको ने हिस्सा लिया। पूछताछ के दौरान कई अभिभावको ने नामांकन नहीं कराने की वजह आधार कार्ड तो किसी ने अपने निजी समस्या बताया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व शिक्षको ने अभिभावको को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं शिक्षा के प्रति सरकार की सकारात्मक पहल व सहयोग के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। भ्रमण के बाद मुखिया ने अभियान चलाकर आधार कार्ड निर्माण की मांग प्रशा...