मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नौवी में नामांकन के बाद स्कूल बंद हो गया और अब स्कूल खुलने के साथ ही पहली त्रैमासिक परीक्षा होगी। 26 जून से नौवीं और 10वीं की परीक्षा का शिड्यूल जारी किया गया है। ऐसे में एक दिन भी कक्षा किए बिना 50 हजार से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे। 30 मई तक स्कूलों में नौवीं में नामांकन ही होता रहा। उसके बाद गर्मी छुट्टी हो गई है। अब 23 जून से स्कूल खुल रहा है और 26 जून से परीक्षा होगी। निर्धारित सिलेबस के अनुसार अबतक हर विषय में तीन से पांच पाठ की पढ़ाई हो जानी थी, मगर पाठ तो दूर एक भी दिन नौवीं की कक्षा ही नहीं हुई। स्कूल प्रभारियों ने बताया कि त्रैमासिक परीक्षा का प्रश्नपत्र भी बोर्ड की ओर से भेजा जा रहा है। बिना पाठ पढ़े बच्चे देंगे परीक्षा स्कूल प्रभारियों ने कहा कि अबतक अधिकांश स्कूलों में एक दिन ...