लखीसराय, दिसम्बर 4 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, बड़हिया की प्रबंध समिति के चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की तिथि 3 और 4 दिसंबर तय की गई है। इसी क्रम में नामांकन के पहले दिन कुल विभिन्न 12 पदों के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन प्रखंड कार्यालय बड़हिया में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह मंटू, उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार, सचिव पद के लिए राजीव कुमार और 9 सदस्यीय प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए मो इस्लाम, सतीश चंद्र पांडेय, शीतल पासवान, जंगली राम, चंदन कुमार, विजय तांती, सुनीता देवी, सरिता देवी और पिंक...