पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- बायसी, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी कार्यलय में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक रंजन ने बताया कि पहले दिन सोमवार को किसी उम्मीदवार ने नामांकन दर्ज नहीं किया जबकि नामांकन के इंतजार में बायसी निर्वाचन पदाधिकारी एवं अमौर निर्वाचन पदाधिकारी उम्मीदवारों के इंतजार में दिनभर बैठे रहे। अनुमंडल नाजीर राजू कुमार चौधरी ने बताया कि अमौर विधानसभा 56 से दो उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है जिसमें पहले एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान एवं सिकंदर आलम है। वहीं बायसी विधानसभा 57 से भी दो उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है जिसमें जन सुराज पार्टी के शाहनवाज आलम एवं मो. मोजम्मिल आलम शामिल है। नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर को बांस का बैरिकेडिंग किया गया और अनुमंडल प्रवेश द्वार पर भी बैरियर लगाया गया है जहां मजिस्ट्रेट सहित पु...