गिरडीह, नवम्बर 20 -- गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन के पहले दिन बुधवार को अलग-अलग पदों के तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। पहले दिन नामांकन के लिए ज्यादा भीड़ नहीं हुई। हालांकि दूसरे दिन गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर कई दिग्गज व वर्तमान पदाधिकारियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किये जाने की संभावना है। चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकर स्टेट बार काउंसिल द्वारा दो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तीन निर्वाची पदाधिाकरी बनाए गए है। बोकारो के अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार एवं धनबाद के अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। गिरिडीह के महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ ...