जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में नामांकन अवधि में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जहानाबाद एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ट्रेफिक एडवाइजरी निकाली गई है। कहा गया है कि 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के अवसर पर प्रत्याशियों के नामांकन के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र के यातायात परिचालन में बदलाव किया गया है। 11:00 बजे से 15:00 बजे तक प्रत्येक दिन घोषी के तरफ से आने वाली वाहन काको मोड़ होते हुए एनएच-22 से पटना के तरफ अथवा गया के तरफ जायेंगे।शहर के तरफ से आने वाली गाड़ी जो अनुमंडल कार्यालय के तरफ आ रही है, वह अरवल मोड़ से बभना बाईपास एनएच-22 से निकलेगें। एरकी के तरफ से घोषी के तरफ जाने वाली वाहन बभना बाईपास एनएच-22 होते हुये बरबट्टा होते हुये निकलेगें। विशेष परिस्थिति में यदि कोई वाहन शहर में प्रवेश...