पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा एवं रूपौली विधानसभा के लिए 13 से 17 अक्टूबर के बीच होने वाले द्वितीय चरण के नामांकन को लेकर नामांकन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी को मूर्त रूप दे दिया गया है। नामांकन के दौरान दिन के 11:00 से 3:00 के बीच में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। अनुमंडल कार्यालय प्रांगण से लेकर धमदाहा बाजार तक में कुल 11 गेट बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय मुख्य प्रवेश द्वार हटिया रोड पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी धमदाहा देवानंद रजक के साथ धमदाहा थाना के अवर निरीक्षक अलवेंदु झा, अनुमंडल कार्यालय प्रवेश द्वार पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी भवानीपुर देवेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार के पास पंचायत तकनीकी सहायक शंभू कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ...