पूर्णिया, अक्टूबर 15 -- धमदाहा, एक संवाददाता। दूसरे चरण के चुनाव के लेकर चल रहे नाम निर्देशन के दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। नाम निर्देशन कक्षा में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहित आनंद दिन के 11:00 से 3:00 तक जमे रहे। हालांकि नामांकन के दूसरे दिन 61 रुपौली विधानसभा के लिए जन सुराज पार्टी से आमोद मंडल एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी शंकर राम ने एनआर कटवाया है। वहीं 61 धमदाहा विधानसभा में भी दो निर्दलीय प्रत्याशी चंद लाल उरांव एवं बनमनखी के रहने वाले रमन कुमार ने भी एनआर कटवाया है। नाम निर्देशन को लेकर निर्धारित समय के बीच धमदाहा विधानसभा के लिए निर्वाचन अधिकारी अनुपम के कक्ष में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश कुमार, रूपौली विधानसभा के कक्ष में भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहित आनंद एवं सहायक निर्वाचन पदा...