पूर्णिया, अक्टूबर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में पूर्णिया जिले में 11 नवंबर को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, नामांकन के चौथे दिन गुरूवार को धमदाहा, रूपौली, पूर्णिया एवं कसबा विधानसभा क्षेत्र से एक-एक अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय स्वर्ण एवं कसबा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास ने नामांकन पर्चा दो सेट में दाखिल किया। उक्त जानकारी पूर्णिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी-सह-सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता एवं कसबा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी-सह-डीसीएलआर प्रीति कुमारी ने दी है। इधर, दूसरे चरण के चुनाव...