किशनगंज, जून 21 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख के दिन भी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। इस दौरान कुल 6 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैगना पंचायत के मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवार-मोहम्मद रुकसाद आलम, एजाज हसन, पूनम देवी और अजिला खातून ने नामांकन किया है। वहीं मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 2 के लिए दो महिला अभ्यर्थी-रौनक जहान एवं अकलेमा खातून-ने पर्चा दाखिल किया है। भोरहा पंचायत के ग्राम कचहरी पंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुम...