रिषिकेष, नवम्बर 14 -- डोईवाला विकासखंड की पंचायत सदस्यों की 42 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन सबसे अधिक सक्रिय रहा। नामांकन अवधि के दौरान कुल 59 नामांकन पत्र खरीदे गए, जिनमें से 35 सीटों के लिए 44 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जबकि, सात सीटें ऐसी रहीं जहां किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदने तक में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इन सीटों पर प्रक्रिया स्वतः ही समाप्त मानी जा रही है। चुनाव कार्यालय के अनुसार, पूरे विकासखंड में 31 वार्ड ऐसे बन गए हैं जहां निर्विरोध सदस्य चुने जाने के प्रबल संकेत दिखाई दे रहे हैं। विरोधी उम्मीदवार न आने से इन वार्डों में परिणाम पहले से तय माने जा रहे हैं। एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने बताया कि दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को की जाएगी। उसके बाद 16 नवंबर को नाम वा...