सीवान, जून 21 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत इकाई के रिक्त पड़े कुल पांच पदों पर पंचायत उप चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को एकमात्र प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया। अंतिम दिन खेढ़वां पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 05 से संजय गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया। इन पांच पदों के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल छह प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इनमें खेढ़वां पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 05 से दो प्रत्याशी तारकेश्वर महतो व संजय गुप्ता, मिरजुमला पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 13 से दो प्रत्याशी बेबी देवी व उमेश कुमार, खेढ़वां पंचायत के वार्ड संख्या 09 के लिए एकमात्र प्रत्याशी माया देवी तथा बड़कागांव पंचायत के वार्ड संख्या 02 से एकमात्र प्रत्याशी सलाउद्दीन अंसारी ने पर्चा दाखिल ...