दरभंगा, अक्टूबर 10 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय में शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। अनुमंडल मुख्यालय में गौड़ाबौराम एवं कुशेश्वरस्थान (सु) का नामांकन पर्चा दाखिल होगा। कुशेश्वरस्थान का नामांकन पर्चा एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी शशांक राज के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगा। इसी प्रकार गौड़ाबौराम का नामांकन पर्चा दाखिल डीसीएलआर सह निर्वाची अधिकारी मयंक सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में होना है। इसके लिए तीन ड्रॉप गेट बनाये गये हैं। इसमें बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास ड्रॉप गेट पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ बिरौल थाने के जितेंद्र शर्मा को सशस्त्र बल के साथ तैनात किया गया है। दूसरे गेट व्यवहार न्यायालय गेट संख्या दो के पास ड्रॉप गेट पर कृषि समन...