जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने जिला अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र के नामांकन केन्द्र तथा सिंगल विंडो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा तीनो विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची निबंधक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची निबंधक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का रास्ता विधानसभा वार बैरिकेडिंग कर चिन्हित कर दिया जाए, ताकि किसी प्रकार का कोई भी परेशानी ना हो। नामांकन स्थल एवं सिंगल विंडो केंद्र का समुचित साफ सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था करन...