जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा कुर्था और अरवल विधान सभा में नामांकन की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बैरिकेटिंग, वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार, ड्रॉप गेट निर्माण कराने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश कनीय अभियंता, भवन निर्माण को किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी-सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो- 10 अक्टूबर अरवल- 07 कैप्शन- अरवल स्थित अनुमंडल कार्यालय का शुक्रवार को निरीक्षण कर...