अररिया, अक्टूबर 18 -- भाजपा से देवयंती देवी और विद्यासागर केसरी तो जदयू से अचिमित ऋषिदेव ने किया नामांकन पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के अलावा कई निर्दलीय ने भी भरा पर्चा अररिया, संवाददाता जिले की छह विधान सभा सीटों के लिए शुक्रवार नामांकन का पांचवां दिन था। पांचवें दिन अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी, जदयू, जन सुराज और निर्दलीय सहित कुल आठ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में दाखिल किया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अररिया और सिकटी के लिए एक-एक, रानीगंज, नरपतगंज और फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से दो-दो अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अररिया विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में आईपीएस और अररिया के पूर...