अररिया, अक्टूबर 19 -- पांच विधानसभा क्षेत्रों से 14 ने दाखिल किया पर्चा नामांकन करने वालों में शगुफ्ता, सरफराज, जनार्दन, फरहत और मुर्शीद भी शामिल अररिया, संवाददाता अंतिम चरण में जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के पांचवें दिन शनिवार को नाम निर्देशन पत्र जमा करने अभ्यर्थियों को भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार नामांकन का आखिरी दिन है। भीड़ का आलम ये रहा कि रानीगंज छोड़ बाकी पांच विधानसभा सीटों के लिए कुल 14 अभ्यर्थियों ने अपने अपने निर्वाची कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र जमा किया। दी गई जानकारी के मुताबिक अररिया विधान सभा के लिए सबसे अधिक पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जबकि जोकीहाट और नरपतगंज से तीन तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसकी प्रकार सिकटी के लिए दो और फारबिसगंज सीट के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन किया। जोकीहाट से नामांकन करने वालो...