नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन का सिर्फ एक दिन बचा है, अब तक एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है। प्रमुख राजनीतिक दलों ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। नारायणा वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल पर्चा दाखिल किया। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची रविवार देर शाम तक जारी होने की संभावना जताई गई। आम आदमी पार्टी ने पर्यवेक्षकों से संभावित नामों की रिपोर्ट ले ली है, वहीं भाजपा ने भी अपने स्तर पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अब सारा दारोमदार सोमवार को होने वाली नामांकन हलचल पर है। उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तो 3 नवंबर से शुरू हो...