औरंगाबाद, अक्टूबर 19 -- औरंगाबाद जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। इस बीच चुनावी चर्चा भी तेज हो रही है। विभिन्न दलों से प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल होने के बाद अब मतदाता किस ओर झुकाव महसूस कर रहे हैं, इस पर चर्चाएं हो रही हैं। दूसरी ओर प्रत्याशियों का दौरा भी तेज हो गया है। स्थानीय व्यवसायी श्याम सिंह महाराजगंज रोड में टहलते हुए अन्य लोगों से कहते हैं कि चुनाव और रोचक होगा। पीएनबी के समीप वह रूकते हैं और अन्य लोग भी इस चर्चा में शामिल हो जाते हैं। वह इस बात पर हैरान भी हैं कि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के बावजूद नाम की घोषणा क्यों नहीं हुई है। मो. अरमान कहते हैं कि राजनीतिक दल अब मनमाना निर्णय भी कर रहे हैं। उन्हें पता है कि उनके जनाधार पर ही प्रत्याशी जीत रहे हैं। हालांकि विनोद कुमार सिंह इस प...