नवादा, अक्टूबर 12 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। लेकिन अबतक उम्मीदवारों के नामों को लेकर संशय बरकरार है। खासकर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। जनसुराज की भी पहली लिस्ट में नवादा जिले के किसी भी विधानसभा से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में मतदाता असमंजस में पड़े हुए हैं। हालांकि सभी संभावित प्रत्याशी पटना से लेकर दिल्ली तक कैंप कर रहे हैं। इधर, संभावित प्रत्याशियों के समर्थक सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे करते नजर आ रहे हैं। कोई अपने प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात कह रहा तो दूसरा कोई अपने प्रत्याशी को। खासकर फेसबुक पर ऐसे समर्थकों के बीच जंग छिड़ी है। आलम यह है कि अपने प्रत्याशी के टिकट की इच्...