बक्सर, दिसम्बर 24 -- युवा पर फ्लायर --- संसाधन नहीं वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री द्वारा आईटीआई का उद्घाटन किया गया था आवागमन की बदहाल स्थिति का दंश झेल रहा है आईटीआई कॉलेज फोटो संख्या- 20, कैप्सन- बुधवार को आईटीआई सिद्धिपुर में पढ़ते छात्र। अरुण सिंह नावानगर। केसठ प्रखंड के सुदूर गांव सिद्धिपुर मौजा में स्थित राजकीय आईटीआई में काफी कम संख्या में पढ़ने वाले छात्र पहुंच रहे हैं। जबकि सीट के अनुसार छात्रों का नामांकन है। इसकी वजह आईटीआई तक पहुंचने का संसाधन का नहीं होना बताया जा रहा है। बुधवार को जब हिन्दुस्तान की टीम आईटीआई पहुंची तो क्लास रूम में छात्रों की संख्या नगण्य थी। मात्र 10 से 12 छात्र पढ़ाई करते दिखें। हालांकि लगभग सभी प्रशिक्षक वहां उपस्थित पाए गए। पढ़ाई करने वाले छात्रों ने बताया कि सिद्धिपुर गांव के पास नहर किनारे बने इस संस्थान त...