कौशाम्बी, जुलाई 4 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सरसवां के प्राथमिक विद्यालय गोराजू में के शिक्षकों व बच्चों द्वारा शुक्रवार की सुबह स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने नामांकन पर जोर देते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह से 14 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क नामांकन प्रारम्भ हो गया है। रैली के दौरान प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से आवाहन किया कि नजदीकी सरकारी स्कूल में अपने-अपने बच्चों का नामांकन कराते हुए उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजें। छात्रों ने रैली में शिक्षा के महत्व को दर्शाते नारे लगाए। 'मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, 'स्कूल में चलकर नाम लिखाओ जैसे नारों से शिक्षा के महत्व को समझाया। प्रधानाध्यापक अनिल सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ संचारी रोग से बचाव के लि...