हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने गए निर्दलीय प्रत्याशी और उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव निवासी लालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुमार नामांकन पर्चा दाखिल करने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में अपने भाई के साथ गए थे। वहां पर पूर्व के एक मामले में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। अखिलेश कुमार तथा उसके भाई मुकेश कुमार पर बगहा पश्चिम चंपारण जिले के विकास यादव के द्वारा धोखाधड़ी एवं जाल फरेबी का मामला मई 2025 में दर्ज कराया गया था। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि एक ट्रैक्टर को अखिलेश कुमार ने दो अलग-अलग व्यक्ति के हाथों बेच दिया। जिस मामले में लालगंज थाने पर अखि...