पूर्णिया, मई 18 -- धमदाहा, एक संवाददाता। साइकिल से दसवीं कक्षा में नामाकंन कराने स्कूल जा रही एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक छात्रा बरदेला पंचायत के वार्ड 7 तरौनी मुस्लिम टोल निवासी मो. मोफिल की 14 वर्षीय पुत्री गजाला परवीन थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदेला नामांकन करने जा रही थी। इसी बीच फुटकाही गांव के समीप पीछे से आ रहे बिना नंबर के एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गई। इसी दौरान ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर के उपर से गुजर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव को घर ले आए हैं। वह स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को भी ड्राइवर सहित गांव लेकर आए। छात्रा के पिता मो. मोफिल ने बताया कि उनकी बेटी बरदेला उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदेला...