गंगापार, जुलाई 15 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड जसरा के शिक्षक संकुल परसरा की मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसेड़ी में निर्धारित एजेंडे के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुई। उपस्थित शिक्षकों का शिक्षक सरोज कुमार यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपस्थित शिक्षकों ने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने और शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों पर चर्चा की। उपेन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी विद्यालय अनिवार्य रूप से शिक्षक अभिभावक संघ और माता उन्मुखीकरण बैठक करें। डॉ. एसपी सिंह ने अभिभावकों से लगातार संपर्क स्थापित करने और अपनी बात रखने की बात कही। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य करने, विद्यालय में बच्चों के बीच नियमित रूप से विज्ञान किट और गणित किट का प्रयोग करने, रेमीडियम टीचिंग, बच्चों के आधार कार्ड बनवाने,...