आरा, मई 29 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से गुरुवार को छात्र नेता कृष्णा तिवारी ने स्नातक के चालू सत्र में एडमिशन शुरू करने और पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा लेने की मांग को लेकर मुलाकात की। इस दौरान छात्र हित से जुड़े सवालों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव कृष्णा तिवारी ने बताया कि पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2023_ 25 की परीक्षा प्रोग्राम जारी कर जल्द से जल्द परीक्षा लेने की मांग की गई। कुलपति ने आश्वासन देते हुए बताया कि जून माह में परीक्षा होगी। वहीं स्नातक सत्र 2025-29 का नामांकन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। साथ ही स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 का परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की गई। इसके अलावा परीक्षा भवन और प्रशासनिक भवन में पेयजल और लाइट की व्यव...