रांची, जुलाई 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में नामांकन और परीक्षा प्रक्रिया के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में छात्र प्रतिनिधि अभिषेक झा ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मामले की तत्काल न्यायिक जांच और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की। अभिषेक ने बताया कि हाल ही में एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति, जो खुद को छात्र बताता है, लेकिन असल में एक दलाल है। विद्यार्थियों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति 3000-35,000 तक की राशि लेकर नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक की- पैकेज डील, की पेशकश करता है। अभिषेक ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थिति दयनीय हो चुकी है। यहां न तो प्लेसमेंट की कोई व्यवस्था है, न ही छात्रावास और शौचालयों की समुचित सफाई होती है। पुस्तकालयों में आवश्य...