मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। अब तक अलग-अलग आरओ कार्यालय से आठ प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कराई है। ये सभी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ तीन वाहनों को ही आने की अनुमति है। वह भी आरओ कार्यालय परिसर से 100 मीटर पहले तक ही। उसके बाद पैदल नामांकन के लिए जाएंगे। सभी आरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क गुरुवार से क्रियाशील हो गई है। उस पर कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। आवश्यक कागजात व सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है। हेल्प डेस्क पर कर्मियों ने बैठकर नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्य भी किया। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित आरओ के कार्यालय में ही नामांकन होगा और नाजिर रसीद...