सीवान, सितम्बर 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में सभी निर्वाची पदाधिकारी, उनके द्वारा गठित कोषांगो के सहयोगी पदाधिकारी, कर्मी व सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारी का प्रशिक्षण सत्र सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने पीपीटी के माध्यम से नामांकन कार्य, संवीक्षा कार्य, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग ,व्यय कोषांग, स्वीप कोषांग व अन्य सभी महत्वपूर्ण कोषांग की पूरी प्रक्रिया को बताया। उन्होंने प्रदान किए गए किट व उसे मौजूद विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता व उसे भरने के तरीके को विस्तार से समझाया। डीएम ने निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया। उन्होंने स्पष्ट व सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्दे...