कटिहार, मई 9 -- कटिहार। जिले में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में सरकारी विद्यालयों में नामांकन, स्मार्ट क्लासेस, और अन्य शिक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन पर गहन चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने सरकारी विद्यालयों में अप्रैल 2025 में कक्षा 01 में हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। कुल 32,164 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया। जिला पदाधिकारी ने आने वाले सत्र में इस संख्या में कम से कम 5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके साथ ही, कक्षा 06 और 09 में नामांकन को लेकर भी समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नामांकित छात्रों का आंकड़ा कम दिखाया ...