मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- शादी के बाद विवाहिता को पता चला कि उसका पति नामर्द है तो विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि शिकायत करने पर ससुर ने पुत्रवधू के साथ गलत काम करने की कोशिश की। पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बताई तो मां ने एसपी को शिकायती पत्र दिया और पुत्री के पति का मेडिकल कराने तथा ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी को शिकायती पत्र देकर कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ अड्डा निवासी वंदना श्रीवास्तव पत्नी स्व. प्रदीप श्रीवास्तव ने शिकायत की उसने अपनी पुत्री दीपा श्रीवास्तव की शादी एक मार्च 2025 को एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी नवनीत कुमार पुत्र सुमनप्रकाश श्रीवास्तव के साथ की थी। शादी में 25 लाख रुपये खर्च किया गया। उसकी बेटी ससुराल पहुंची तो पति ...