आगरा, जनवरी 2 -- नामनेर क्षेत्र में स्थित बंगला नंबर-178 में चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ रक्षा संपदा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि यह बंगला रक्षा संपदा की भूमि पर स्थित है, जहां अवैध रूप से खरीद-फरोख्त कर होटल निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर रक्षा संपदा विभाग की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया। सर्वे में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। इसके बाद विभाग की ओर से तथाकथित मालिक को कई बार नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए। चेतावनियों के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो ...