आगरा, अगस्त 17 -- नामनेर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन रविवार शाम को कन्हैया जी ने बग्घी पर विराजमान होकर क्षेत्र का भ्रमण किया। उनके साथ कुछ बाल स्वरूप कृष्ण भी विराजमान थे। बग्घी के आगे सजे-धजे बैंड ने धार्मिक धुनें बजाकर माहौल को भक्ति रंग में रंग दिया। भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी विजय शिवहरे, डॉ. राजेंद्र बंसल, ब्रजेश पंडित और पंकज पंडित ने विधिवत पूजन व आरती उतारकर किया। इसके बाद सैकड़ों भक्तों के साथ शोभायात्रा पूरे नामनेर बाजार और बस्ती से गुजरी। मार्ग में राधा कृष्ण मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, मनसुखा मंदिर और नामेश्वर मंदिर पर लोगों ने पुष्पवर्षा और आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा के समापन पर भक्तों को फल व ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, रघ...