पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर। रेडमा स्थित द कराटे एकेडमी में रविवार को बेल्ट ग्रेडिंग समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सह झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों की प्रस्तुति के बाद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि अगर आपका शरीर ठीक है तो समझिए आप सबसे बड़े धनी हैं। इस एकेडमी की छोटी-छोटी बच्चियां बिना डरे भाला पर खड़ी हो गई। पलामू के सभी बच्चियों को कराटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। पढ़ाई अपनी जगह है और मार्शल आर्ट की कला अपनी जगह। एकेडमी के निर्देशक सुमित बर्मन ने कहा कि वगत 12 वर्षों से पलामू जिला में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं। मुख्य अतिथि ने ट्रेंड प्रशिक्षकों को बेल्ट प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन द्रोणाचार्य तीरंदाजी अकादमी के प्रशिक्षक अमरेश कुमार ने किया।

हिंदी हिन्...