गढ़वा, दिसम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 के अंतर्गत जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीसी दिनेश यादव ने समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि आठ दिसंबर को निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवा उत्सव 2026 के आयोजन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर, प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। बैठक में युवा उत्सव के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। जानकारी दी गई...