गढ़वा, जुलाई 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्या के मुद्दे को लेकर आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्राचार्य से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। डिग्री कॉलेज में प्लस टू की पढ़ाई बंद होने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य को जानकारी दी गई कि 12वीं के छात्रों का हो रहे नामांकन स्थानांतरण से छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्र कॉलेज में नामांकन कराए होंगे। बीच में उन्हें यहां से बाहर करने का निर्णय काफी पीड़ादायक हो सकता है। उसका कोई स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए। साथ ही स्नातक में सत्र 2021 से 2024 का अभी...